Featured Posts

Breaking

Saturday, 30 November 2019

बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की


 बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की

 बढ़ी आयुष्मान की ब्रांड वैल्यू, फीस 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए की

बॉलीवुड डेस्क. एक के बाद एक लगातार सात हिट फिल्में ('बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला') देने वाले आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के ही नहीं, एंडोर्समेंट वर्ल्ड के भी भरोसेमंद स्टार बनते जा रहे हैं। साल की शुरुआत में जहां उनके पास महज पांच एंडोर्समेंट डील्स थीं, वहीं 2019 के अंत तक वे 20 ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं। साल की शुरुआत में आयुष्मान जहां ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए 90 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस ले रहे थे। वहीं, अब उन्होंने इसे बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपए सालाना कर दी है। इस तरह देखा जाए तो उनकी फीस में करीब 250 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इन मुख्य ब्रांड्स से इस साल जुड़े आयुष्मान
कंपनीरोलकब जुड़े
द मैनइन्वेस्टर और ब्रांड एंबेसडरअक्टूबर
टाइटन आई प्लसब्रांड एंबेसडरअक्टूबर
एचडीएफसी पेजैपफीचर्ड सेलेब्रिटीसितंबर
गोदरेज सिक्योरिटीब्रांड एंबेसडरसितंबर
रियल मीब्रांड एंबेसडरसितंबर
मैजिक ब्रिक्सब्रांड एंबेसडर (कृति सेनन के साथ)अगस्त
नेक्सस मॉलहैप्पीनैस एंबेसडरअगस्त
डेनियल वेलिंगटनब्रांड एंबेसडरअगस्त
विंगाजॉयब्रांड एंबेसडरमार्च
अर्बन क्लैपब्रांड एंबेसडरफरवरी
लगातार सुर्खियों में बने रहने का मिल रहा फायदा
ट्रेड पंडितों के मुताबिक, 'आयुष्मान का नाम सफलता और विश्वसनीयता का पर्याय बन गया है। किसी भी ब्रांड के साथ जुड़ने के लिहाज से ये बहुत बड़ी इक्विटी है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि वे लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। सुर्खियों में बने हुए हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।'
सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर
आयुष्मान का अलग तरह की फिल्में चुनना ब्रांड्स के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि वे बतौर नॉन-मेनस्ट्रीम एक्टर जाने जाते हैं। ब्रांड्स उन्हें इसलिए भी साइन कर रहे हैं, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8.7 और ट्विटर पर 5.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।




source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I