Featured Posts

Breaking

Wednesday, 23 October 2019

इंजीनियरिंग के छात्रों ने बच्चों के लिए बनाया रिमोट से छूटने वाला रॉकेट, पॉल्यूशन फ्री पटाखे

इंजीनियरिंग के छात्रों ने बच्चों के लिए बनाया रिमोट से छूटने वाला रॉकेट, पॉल्यूशन फ्री पटाखे
वाराणसी. सारनाथ स्थित अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो छात्रों ने रिमोट से छूटने वाले रॉकेट और पटाखों के मॉडल बनाए हैं। छात्रों का दावा है कि यह पटाखे पॉल्यूशन फ्री हैं और इन्हें बनाते समय बच्चों की सेफ्टी का विशेष ध्यान दिया गया है। इन पटाखों को बच्चे दूर बैठकर रिमोट से आसानी से फोड़ और जला सकेंगे।
मात्र 250 रुपए में बनी किट
पटाखे को बनाने में कुछ इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। छात्रों ने इस टेक्नोलॉजी को 'सेफ्टी हैप्पी दीपावली' का नाम दिया है। इसे बनाने में मात्र 250 रुपए की लागत आई है।
इन चीजों का हुआ इस्तेमाल
पटाखे बनाने में शक्कर, पोटैशियम नाइट्रेट, आरएफ रिमोट, स्विच, वायर, आयरन प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। रिमोट के स्विच के जरिए बैटरी से करंट पास होकर लोहे की प्लेट को गर्म करता है। इको फ्रेंडली रॉकेट की पतली छोर को प्लेट पर रखा जाता है। गर्म होने पर यह अपने आप जल जाता है।
इन छात्रों ने की खोज
काशी के रहने वाले अरुण सैनी कंप्यूटर साइंस से पासआउट हैं। जबकि, विशाल पटेल मैकेनिकल साइंस के छात्र हैं। दोनों ने मिलकर इसे इजाद किया है। कुछ पटाखों को रॉकेट का आकर देकर लाइटिंग की गई है। दीपावली के अवसर पर इन्हें घरों में सजाया जा सकता







source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I