Featured Posts

Breaking

Tuesday, 22 October 2019

पटाखों में विस्फोट होने से एक की मौत, दो जख्मी; चौकी इंचार्ज और एक सिपाही सस्पेंड

पटाखों में विस्फोट होने से एक की मौत, दो जख्मी; चौकी इंचार्ज और एक सिपाही सस्पेंड
कानपुर. जिले के बिधनू थानाक्षेत्र के दिवेदी नगर में सोमवार देर शाम को पटाखों में विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास बने घरों में लगे शीशे चटक गए। घटना की सूचना पर बम निरोधक दस्तें के साथ आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध पटाखो जखीरा बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र स्थित दिवेदी नगर में बीडी वर्मा का मकान है। बीडी वर्मा के मकान में दो परिवार किराए पर रहते हैं। प्रखर साहू मां सतोंष भाई नमन के साथ रहता है। प्रखर बीते सोमवार को हमीरपुर के मौदाहा से देशी पटाखे (दईमार) सुतली बम बेचने के लिए लाया था।
कमरे में रखे पटाखों में हो गया विस्फोट
सोमवार की शाम जब प्रखर ई रिक्शे से पटाखे लेकर घर पहुंचा तो उसने मदद के लिए पड़ोस में रहने वाले सागर गुप्ता को बुलाया। सागर और प्रखर पटाखों के बोरे रिक्शे से उतार कर घर के अंदर रखने लगे। इसी दौरान कमरों में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस धमाके में सागर के कमर के नीचे का हिस्सा उड़ गया। इसके साथ ही प्रखर और पड़ोस में रहने वाला अमित भी घायल हो गया है।
तीनों को अस्पताल ले जाते वक्त सागर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं प्रखर और अमित गंभीर हालत में भर्ती हैं। प्रखर मूल रूप से नर्वल थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि वह अवैध पटाखों का भंडारन कर ग्रामीण इलाकों में बेचता था।
एसएसपी अंनत देव ने लापरवाही बरतने वाले पश्चिम पारा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है। एक का उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कार्यवाई की जाएगी। जांच कर आगे और विधिक कार्रवाई की जाएगी।





विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त कमरा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I