Featured Posts

Breaking

Tuesday, 7 April 2020

हिस्से का दूध पी गया बेटा, पिता ने पिटाई के बाद गोली मार दी,

हिस्से का दूध पी गया बेटा, पिता ने पिटाई के बाद गोली मार दी, 

भाई पर फायर झोंक किया लहूलुहान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बेटे को अपने पिता के हिस्से का दूध पीना भारी पड़ा। पिता ने विवाद के बाद बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर चाचा दौड़ा तो आरोपी ने उसपर भी फायर किया। जिससे वह घायल हो गए।

इसके बाद आरोपी पिता ने खुद के सीने से सटाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रायफल कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू की है।


ये मामला थाना पूरनपुर क्षेत्र के लोहना सोहना गांव की है। यहां रहने वाले गुरमुख सिंह (52) सोमवार की रात छत पर अपने कमरे में था। उसने बेटा जसकरण सिंह (23वर्ष) से दूध मंगाया। कुछ देर बाद जसकरण दूध का गिलास लेकर पिता के पास पहुंचा। गिलास में दूध कम था।

 इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बेटे ने भी जवाब दिया। जिससे गुरमुख आपा खो बैठा। उसने पिटाई के बाद लाइसेंसी रायफल से बेटे के सीने में गोली मार दी। जसकरण जमीन पर गिर गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर जसरण का चाचा व गुरमुख का भाई अवतार सिंह दौड़ते हुए छत पर पहुंचा। सामने भतीजे की लाश देखकर वह भाई के हाथ से रायफल छीनने लगा।

लेकिन गुरमुख ने उस पर भी फायर झोंक दिया। गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। इतने में परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। यह देख गुरमुख ने अपने सीने में गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर एसपी अभिषेक दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।

वहीं अवतार सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हिस्से का दूध पी गया बेटा, पिता ने पिटाई के बाद गोली मार दी,
पिता गुरमुख सिंह व उनका बेटा जसकरण सिंह, फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I