Featured Posts

Breaking

Wednesday, 1 April 2020

कानपुर की सुफ्फा मस्जिद में मिले 6 अफगानी समेत विदेशी जमात के 8 सदस्य,

कानपुर की सुफ्फा मस्जिद में मिले 6 अफगानी समेत विदेशी जमात के 8 सदस्य, 

हैलट अस्पताल में क्वरैनटाइन किया गया

 दिल्ली के निजामुद्दीनमें तब्लीगी जमात मरकज में शामिल होगों में बड़ी संख्या में कोरोना की पुष्टी हुई है। निजामुद्दीन मरकज से होकर जाने वाले लोग देश के कोने-कोने तक पहुंच कर लोगों को कोरोना से संक्रमित कर रहें हैं।

इसी क्रम में कानपुर में 8 विदेशी जमात के लोग पकड़े जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। इसमें 6 अफगानी, एक यूके और एक ईरानी बताए जा रहे हैं। इसके साथ तीन भारतीय भी हैं। दो इंदौर और एक केरल का बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल परीक्षण के बाद सभी कोहैलट के क्वरैंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है।

दरअसल विदेशी जमात के आठ सदस्य दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मरकस के धार्मिक कार्यक्रम में शमिल हुए थे। इसके बाद वो राजस्थान होते हुए 14 मार्च को कानपुर के बाबूपुरवा स्थित सुफ्फा मस्जिद में ठहरे थे। विदेशी जमात को दोबारा निजामुद्दीन मरकज जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से विदेशी जमात के सदस्य शहर से बाहर नहीं जा सके।

जमातों की पुख्ता जानकारी जुटाने में लगी एलआइयू

कानपुर में 10 जमातें ठहरी हुई है जिनकी पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए एलआइयू को लगाया गया है। हरियाणा से आई जमात में 12 सदस्य हैं। पटकापुर स्थित मस्जिद मीरपुर मस्जिद मे रूकी है । बांदा से जमात में आठ सदस्य हैं। सभी सदस्य बगिया वाली मस्जिद इफ्तेखाराबाद में रूके हैं।

मेरठ से आई जमात में 12 सदस्य है बाड़े वाली मस्जिद में रूके हैं। बिजनौर से आई जमात में 15 लोग शामिल हैं, जो अरकम मस्जिद बाबूपुरवा में ठहरे है। ललितपुर से आई जमात में 15 लोग शामिल हैं। ये सभी मुंशी पुरवा मस्जिद में रूके हैं। गुजरात से आई जमात में 10 सदस्य शामिल है मछली बाजार मस्जिद में ठहरें हैं।

डीएम ब्रह्मदेव तिवारी के मुताबिक शहर में कितनी तब्लीगी जमाते कहां से आई है और कहां ठहरी हैं। इसकी जानकारी के एलआइयू से मांगी गई है, ताकि जमात में शामिल लोगों का स्वास्थय परीक्षण कराया जाए और क्वरैंटाइन कराया जाए।

कन्नौज : निजामुद्दीन में मरकज जमात में शामिल होने वाले 11 लोग मिले

दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज जमात में शामिल होने आए लोगों में कोरोना लक्षण पाए जाने के बाद जहां देश हडकंप मचा हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश में भी ऐसे लोगों की पहचान के लिए सभी जिले के प्रशासन को एलर्ट कर दिया गया।

कन्नौज की एक मस्जिद में ऐसे ही 11 लोगों के होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंके और निजामुद्दीन से आए सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर उनको एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मामले में डॉक्टर रविंद्र साहू की माने तो यह सभी लोग 20 मार्च को निजामुद्दीन में मरकज मैं शामिल होने के बाद 21 मार्च को कन्नौज आए थे । इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमें यह लोग नॉर्मल पाए गए । लेकिन एहतियातन इनको 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस बीच अगर इनमें कुछ लक्षण पाए जाते हैं तो हम लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है ।

कानपुर की सुफ्फा मस्जिद में मिले 6 अफगानी समेत विदेशी जमात के 8 सदस्य,
जमात के सदस्यों से जानकारी लेते अधिकारी


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I