Featured Posts

Breaking

Thursday, 9 April 2020

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 388, इनमें 207 तब्लीगी जमाती;

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 388, इनमें 207 तब्लीगी जमाती;

 राज्य के 39 जिलों में फैला संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक प्रदेश के 39 जनपदों में कोरोना वायरस पहुंच चुका हैं।

गुरुवार सुबह यूपी में 27 मामले ने पाए गए जिसके बाद अब तक कुल 388 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। इनमें अब तक कुल 207 लोग तब्लीघी जमात के पाए गए हैं।

सिर्फ 24 घंटे में 33 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। गुरुवार सुबह लखनऊ के चार, सीतापुर के दो, हरदोई में एक और आगरा में 20 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

राज्य में आगरा में 84, लखनऊ में 33, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 3, मेरठ में 35, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 8, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 14 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी ,हरदोई 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 12, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में 1 व रामपुर में 5 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव इसके साथ ही आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 12 एवं लखनऊ से 5, कानपुर से 1, शामली से 1 व पीलीभीत से 1 पेशेंट यानी कुल 31 कोरोना पेशेंट स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किए गए हैं।

कोरोना सेअब तक यूपी में चार मौतें

कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल चार मौतें हुईं, 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी व एक आगरा में मौत हुई हैं।

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 388, इनमें 207 तब्लीगी जमाती;
Varanasi Lucknow Coronavirus Outbreak Live | Corona Virus Cases in UP Varanasi Lucknow Kanpur Agra Allahabad Ghaziabad (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I