Featured Posts

Breaking

Wednesday, 1 April 2020

निजामुद्दीन मरकज से आए 118 जमातियों को क्वारैंटाइन किया,

निजामुद्दीन मरकज से आए 118 जमातियों को क्वारैंटाइन किया, 

10 मस्जिदों से बाहर निकाला गया

ताजनगरी आगरा में कोरोनावायरस (कोविड-19) से अब तक 12 संक्रमित मिल चुके हैं। बुधवार सुबह केजीएमयू से आई रिपोर्ट में सार्थक नर्सिंग होम के डॉक्टर में संक्रमण पाया गया है। पूर्व में उसके बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

वहीं, राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुई तबलीगी जमात में शामिल 118 लोगों की पहचान की गई है। ये सभी शहर के 10 मस्जिदों में ठहरे हुए थे। सभी को क्वारैंटाइन किया गया है।

ट्रैवेल हिस्ट्री छिपाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके में हुई तबलीगी जमात में आगरा के कई लोग शामिल हुए थे। प्रशासन ने अब तक 118 लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारैंटाइन किया है। इनमें दिल्ली व मध्य प्रदेश, राजस्थान व आगरा के रहने वाले हैं। सभी को सिकंदरा क्षेत्र में मधु रिजॉर्ट में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।

हालांकि, सभी को तीन जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा। सभी की जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा- ट्रेवेल हिस्ट्री छिपाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


हेल्पलाइन पर अजीब-अजीब फरमाइशें...

हेलो एसपी साहब... प्लीज मेरा डिश ठीक करवा दीजिए और हेलो कंट्रोल रूम बच्चे बहुत परेशान हैं, उन्हें पिज्जा दिलवा दीजिए...।कुछ इस तरह के सैकड़ों फोन इस समय पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर और यूपी 112 हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम में रोजाना आ रहे हैं।

हालांकि लाकडाउन की स्थिति को समझते हुए आगरा पुलिस उनके सवालों का शालीनता से जवाब दे रही है। जिसकी जरूरत ज्यादा महत्वपूर्ण दिखाई दे रही है, उसकी व्यवस्था की जा रही है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, आम दिनों में 200 के आसपास काल आते थे। लेकिन अब 500 से अधिक कॉल अटेंड करना पड़ रहा है। कुछ कॉल पर लोग अजब फरमाइश भी कर रहे हैं पर लाकडाउन के दौरान उनकी स्थिति देखकर पुलिस शालीनता से जवाब दे रही है।

मेरी लोगों से अपील है कि लाकडाउन का पूरी तरह पालन करें और स्वस्थ्य रहें और जो भी लोगों की जरूरत होगी वह पुलिस मुहैया कराने का पूरा प्रयास कर रही है।

महामारी के चलते घरों में रहें लोग

आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने शहरवासियों से लॉकडाउन को सख्ती से मानने की अपील की है।कहा-कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोग घरों में रहें।राशन सामग्री सभी के घर तक पहुंचाई जाएगी।सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान जरूर रखें।बिना किसी इमरजेंसी के बाहर न निकलें।किराना और मेडिकल की दुकानों से होम डिलीवरी ली सकती है।

निजामुद्दीन मरकज से आए 118 जमातियों को क्वारैंटाइन किया,
मस्जिदों से बाहर निकाले गए जमाती।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I