Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 March 2020

बचाव के लिए यूपी की जेलों में कैदी बनाएंगे मास्क;

बचाव के लिए यूपी की जेलों में कैदी बनाएंगे मास्क; 

बाराबंकी में हर दिन तैयार होंगे 200 पीस, तीन से पांच रुपए कीमत

कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से बचाव की मुहिम में उत्तर प्रदेश की जेलों में निरुद्ध कैदी भी जुट गए हैं। डीजी कारागार आनंद कुमार के निर्देश पर बाराबंकी जेल में मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जेल के कैदियों व स्टॉफ को यह मास्क मुफ्त में दिया जाएगा। जबकि इसकी कीमत तीन से पांच रुपए है।



जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बतााया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए प्रदेश की सभी जेलों में मास्क बनाने का काम शुरू हो गया है। जिन जेलों में सिलाई यूनिट हैं, वहां के कैदी मास्क तैयार करने का काम कर रहे हैं। अगर जेल प्रशासन को कहीं से मास्क बनाने का आर्डर मिलता है तो कैदियों द्वारा तैयार किए गए मास्क की बाहर आपूर्ति भी की जाएगी।

कैदी रमेश ने बताया कि हम पांच लोग मिलकर जेल के कैदियों और कर्मचारियों के लिए मास्क बना रहे हैं। जिससे सभी कोरोना वायरस से बचाव कर सकें। जेल अधीक्षक ने बताया कि, कैदी रोजाना 200 मास्क तैयार करेंगे। इसकी कीमत करीब तीन से पांच रुपए की होगी। यह मास्क जेल के कैदियों और स्टाफ को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
बचाव के लिए यूपी की जेलों में कैदी बनाएंगे मास्क;
बाराबंकी में कैदियों ने मास्क बनाना शुरू किया।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I