बचाव के लिए यूपी की जेलों में कैदी बनाएंगे मास्क;
बाराबंकी में हर दिन तैयार होंगे 200 पीस, तीन से पांच रुपए कीमत
कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से बचाव की मुहिम में उत्तर प्रदेश की जेलों में निरुद्ध कैदी भी जुट गए हैं। डीजी कारागार आनंद कुमार के निर्देश पर बाराबंकी जेल में मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।जेल के कैदियों व स्टॉफ को यह मास्क मुफ्त में दिया जाएगा। जबकि इसकी कीमत तीन से पांच रुपए है।
कैदी रमेश ने बताया कि हम पांच लोग मिलकर जेल के कैदियों और कर्मचारियों के लिए मास्क बना रहे हैं। जिससे सभी कोरोना वायरस से बचाव कर सकें। जेल अधीक्षक ने बताया कि, कैदी रोजाना 200 मास्क तैयार करेंगे। इसकी कीमत करीब तीन से पांच रुपए की होगी। यह मास्क जेल के कैदियों और स्टाफ को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment