Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 March 2020

कोरोना संक्रमित महिला और उसके परिजन पर महामारी एक्ट में एफआईआर,

कोरोना संक्रमित महिला और उसके परिजन पर महामारी एक्ट में एफआईआर, 


आइसोलेशन वार्ड से भागकर घर में छिप गई थी

कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद देश में महामारी एक्ट में पहली एफआईआर आगरा के सदर थाने मेंदर्ज हुई है। यहां कोरोना संक्रमित मिली एक महिला आइसोलेशन वार्ड से भागकर अपने मायके में छिप गई थी। उसके परिजन ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से यह बात छिपाई थी।

इटली से हनीमून मनाकर लौटी थी





कैंट रेलवे कॉलोनी निवासी रेलवे कर्मचारी की बेटी का विवाह एक माह पहले बेंगलुरु में नौकरी करने वाले युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए इटली गए थे। इटली से लौटने के बाद पति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। महिला बीते गुरुवार को आगरा कैंट पहुंची थी। यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया। जहां से सैंपल लेकर जांच के लिए अलीगढ़ भेजा गया।

जांच में पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

अलीगढ़ में हुई जांच में महिला में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही महिला आइसोलेशन वार्ड से भागकर मायके चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला था। पुलिस जब महिला के घरग गई तो परिजन ने बताया कि वह दिल्ली चली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने घर के सात अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, लेकिन वह बेटी की जानकारी छिपाते रहे।

पुलिस ने कड़ाई से पूछा तब सच बताया

महिला के कई घंटे गायब रहने के मामले में जिला प्रशासन और ने कड़ा रुख अपनाया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परिजन ने बताया कि महिला घर पर ही है।डर के कारण उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से झूठ बोला था। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। साथ ही रेलवे विभाग ने युवती के पिता व भाई को 14 दिन की छुट्टी दे दी है। परिवार को 14 दिनों तक के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

परिवार पर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप

प्रशासन ने महिला व उसके परिवार के खिलाफ लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला महामारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इस बात की पुष्टि एसएसपी बबलू कुमार ने की। फिलहाल परिवार को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट कर रहा है।

कोरोना संक्रमित महिला और उसके परिजन पर महामारी एक्ट में एफआईआर,
आगरा में कोरोनावायरस से पीड़ित महिला।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I