कहा- महामारी खत्म होने के बाद करूंगा बिटया की शादी;
सरकार ने किया है लॉकडाउन
आगरा. देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोनवायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच लोग इससे बचने के लिए एहितियात के तौर पर कई तरह के कदम भी उठा रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते एक गरीब पिता ने भी अपनी बेटे की शादी इसलिए रुकवा दी
क्योंकि बारात आती तो भीड़ लगती और ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो जाता। हालांकि सरकार की तरफ से उठाए गए कदम के तहत आगरा को लॉकडाउन किया गया है जिसकी वजह से बारात नहीं पहुंची और बेटी के हाथ पीले नहीं हो सके।
परिजनों का कहना है कि जब यह वायरस का असर खत्म हो जाएगा तब बेटी के हाथ पीले करेंगे।यह मामला आगरा की बाह तहसील का है। यहां के बुन्दू शेख की बेटी नगमा को ब्याहने के के लिए इटावा के हाशिम पुत्र आसिफ बारात लेकर आने वाले थे।
कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन के चलते शादी समारोहों पर रोक है और सिर्फ दस बारह लोगों की उपस्थिति में ही शादी समारोह का आयोजन हो सकता था।
वायरस का संक्रमण समाप्त होने के बाद होगी शादी
ऐसे में वायरस के खिलाफ लड़ने की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की मुहिम का साथ देते हुए दूल्हे को बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन नगमा के पिता बुन्दू शेख का कहना है कि हम गरीब लोग हैं वायरस के प्रकोप को देखते हुए शादी रोक दी है।
अब जो भी नुकसान हुआ हो इस वायरस के खत्म होने के बाद ही हम बेटी की शादी करेंगे। नगमा के चाचा मुन्ना का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के आदेशों का पालन करते हुए हमने ऐसा किया है।
No comments:
Post a Comment