Featured Posts

Breaking

Tuesday, 17 March 2020

कानपुर में हिंसा के 6 आरोपियों ने नुकसान का भरा 80 हजार रुपए हर्जाना,

कानपुर में हिंसा के 6 आरोपियों ने नुकसान का भरा 80 हजार रुपए हर्जाना, 

15 से जल्द होगी वसूली

 कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के दौरान सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 सोमवार को छह आरोपियों ने जिला प्रशासन को 80,856 रुपए की भरपाई की है। यह रकम बैंक ड्राफ्ट के जरिए एडीएम सिटी को सौंपी गई है। शेष अन्य आरोपियों से जल्द वसूली की कार्रवाई की जाएगी।


सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा के 57 आरोपियों में से 27 पर गैंगस्टर एक्ट, सरकार ने इनके पोस्टर भी लगाए थे

बीते साल 21 व 22 दिसंबर को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में कई इलाकों में हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने बेकनगंज थाना क्षेत्र स्थित यतीमखाना चौकी को आग के हवाले कर दिया था। चौकी में खड़े दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। प्रशासन द्वारा गठित की गर्इ कमेटी ने नुकसान का आकलन 2.83 लाख रुपए का किया था।

 जिसमें पुलिस ने 21 प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी कर नुकसान की भरपाईकरने को कहा था। इसी कड़ी में 6 प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को 80,856 की भरपार्इ की है। 6 प्रदर्शनकारियों ने बैंक ड्राफ्ट से यह रकम एडीएम सिटी को सौंपी है।

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 6 प्रदर्शनकारियों में यासीन, मोहम्मद अरमान, गुरगुट, इरफान, दिलशाद और लियाकत ने अपने-अपने हिस्से का ड्राफ्ट बनवाकर एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव को सौंपा है। 21 प्रदर्शनकारियों से 2.83 लाख की रकम वसूलनी थी।

 जिसमें से प्रत्येक के हिस्से में 13,476 रुपए आ रहे थे। अभी 15 आरोपियों से शेष रकम वसूलने हैं। यदि शेष लोग रकम की भरपार्इ नहीं करते है तो कुर्की करके इसकी भरपार्इ की जाएगी।

कानपुर में हिंसा के 6 आरोपियों ने नुकसान का भरा 80 हजार रुपए हर्जाना,
बीते 21 व 22 दिसंबर को कानपुर में हुई थी हिंसा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I