कोरोनावायरस के कारण युवेंटस-एसी मिलान का सेमीफाइनल टला; लिवरपूल की 5 साल बाद लगातार तीसरी हार,
चेल्सी जीताफुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलिया कप में युवेंटस और एसी मिलान का सेमीफाइनल के लेग-2 का मैच कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया है। यह मुकाबला तुरिन शहर में मंगलवार देर रात होना था।
वहीं, इंग्लैंड के एफए कप में लिवरपूल को चेल्सी ने 2-0 से हरा दिया। घर के बाहर यह लिवरपूल की सभी टूर्नामेंट में नवंबर 2014 के बाद लगातार तीसरी हार है। मैच में पहला गोल विलियन ने 13वें मिनट में किया, जबकि दूसरा गोल रॉस बार्कली ने 64वें मिनट में दागा।
इटली में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार तक 79 तक पहुंच गई। 2500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। युवेंटस और एसी मिलान के बीच पिछले ही महीने हुआ लेग-1 का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
लिवरपूल 7 बदलाव के साथ मैच में उतरी थी
लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पिछले मैच में वाटफोर्ड ने 3-0 से हराया था। यह लीग में लिवरपूल की 44 मैच बाद पहली हार थी। हार के बाद टीम में 7 बदलाव किए गए थे, फिर भी टीम एक गोल तक नहीं कर सकी। लिवरपूल ईपीएल की अंक तालिका में 79 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 28 में से 26 मुकाबले जीते, 1 हारा और 1 ही ड्रॉ खेला गया।https://ift.tt/32SOjBs
No comments:
Post a Comment