Featured Posts

Breaking

Saturday, 14 March 2020

प्रयागराज के केंद्रीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक,

प्रयागराज के केंद्रीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक, 

851 बेड मरीजों के लिए रिजर्व

कोरोनावयारस संक्रमण के खतरे को देखते हुएनॉर्थ सेंट्रल रेलवे समेत कई केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर रोक लगा दी गई है। 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट रहेगी, इसकी बजाय अब वे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे।

इसके अलावा प्रयागराज में मौजूद अन्यकेन्द्रीय कार्यालयों जैसे सीडीए पेंशन, एसएससी और सीजीएसटी में भी बॉयोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट दे दी गई है।

सेंट्रल रेलवे ने खतरे को भांपते हुएसुरक्षात्मक कदम उठाए



नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई सुरक्षात्मक कदम उठाये हैं। रेलवे बोर्ड से अर्लट जारी होने के बाद से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अपने स्टेशनों पर विशेष जागरुकता अभियान चला रही है। रेलवे ने पटना, सिकंदराबाद और जम्मू में होने वाले कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

तीन मंडलों के अस्पताल में 851 बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और यूपी सरकार की ओर सेकोरोनावायरस के खतरे को लेकरएडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे ने अपने पांच बड़े मंडलीय अस्पताल में दस फिसदी बेड आइसोलेशन वॉर्ड में तैयार कर रिजर्व कर दिए हैं।

इसमेंप्रयागराज, कानपुर, टुंडला, झांसी और आगरा के मंडलीय अस्पताल शामिल हैं। तीनों मंडलो में कुलआइसोलेशन वॉर्ड के लिए कुल851 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से मिल रहे दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना से बचाव की तैयारी की जा रही है।

प्रयागराज के केंद्रीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक,
Ban on biometric attendance at Prayagraj's central offices; Till March 31, the exemption will be reserved for 851 beds patients


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I