प्रयागराज के केंद्रीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक,
851 बेड मरीजों के लिए रिजर्व
कोरोनावयारस संक्रमण के खतरे को देखते हुएनॉर्थ सेंट्रल रेलवे समेत कई केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर रोक लगा दी गई है। 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट रहेगी, इसकी बजाय अब वे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे।इसके अलावा प्रयागराज में मौजूद अन्यकेन्द्रीय कार्यालयों जैसे सीडीए पेंशन, एसएससी और सीजीएसटी में भी बॉयोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट दे दी गई है।
सेंट्रल रेलवे ने खतरे को भांपते हुएसुरक्षात्मक कदम उठाए
तीन मंडलों के अस्पताल में 851 बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और यूपी सरकार की ओर सेकोरोनावायरस के खतरे को लेकरएडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे ने अपने पांच बड़े मंडलीय अस्पताल में दस फिसदी बेड आइसोलेशन वॉर्ड में तैयार कर रिजर्व कर दिए हैं।इसमेंप्रयागराज, कानपुर, टुंडला, झांसी और आगरा के मंडलीय अस्पताल शामिल हैं। तीनों मंडलो में कुलआइसोलेशन वॉर्ड के लिए कुल851 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से मिल रहे दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना से बचाव की तैयारी की जा रही है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment