Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों को 24 घंटों के भीतर खाली करने के निर्देश

भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों को 24 घंटों के भीतर खाली करने के निर्देश




लखनऊ. कोरोनवायरस के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रावासों को 24 घंटे के भीतर खाली कराने का निर्देश जारी किया गया है। 

वहीं उप्र में कोरोनावायरस से जुड़े 20मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पांच मामले लखनऊ के हैं।

कोरोनावायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार के कामों को रजनीकांत ने सराहा, बोले- लोग भी मदद करें

बीबीयू की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोनवायरस के संक्रमण को देखते हुए छात्रावासों में चल रहे मेस में खाना बनाया जाना संभव नहीं है। इसीलिए समस्त छात्रों से अपील की जाती है कि वे 24 घंटे के भीतर छात्रावास खालीकर चले जाएं। 

विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं 2 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं। इससे जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडलोड कर दी जाएगी।

उप्र में कोरोनावायरस के अब तक 20 मामले सामने आए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कोरोनावायरस के दो और टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। एक संक्रमित शख्स लखनऊ का तो दूसरा लखीमपुर जिले का रहने वाला है।

 दोनों हाल ही में विदेश से लौटे थे। अबतक उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 20 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें आगरा में 8, लखनऊ व नोएडा में 5-5व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिला है। 

नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, धार्मिक नगरी चित्रकूट में महाराजाधिकाराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर व कामतानाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं।

Instructions for evacuation of hostels of Bhimrao Ambedkar University within 24 hours

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I