सीएए हिंसा में फरार 22 अभियुक्तों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा,
हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होगी
जिले के बाबूपुरवा हिंसा में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस ने 37 प्रदर्शनकारियों की पहचान की थी। जिसमें से 22 प्रदर्शनकारी फरार हैं।पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ अदालत से वारंट जारी कराया था। अब पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।
इस हिंसा में मुंशी पुरवा के मोहम्मद सैफ, मुंशीपुरवा के मोहम्मद आफताब और बेगमपुरवा के रईस को जान गवानी पड़ी थी। इसके साथ ही गोली लगने से 10 लोग घायल हुए थे। जिसमें मोहम्मद कामिल, अली मोहम्मद, कासिम, मोहम्मद सादाब, मो फैजान,मो आवेश, शान मोहम्मद, मो जमील, मोहम्मद सैफ, मो अकील है।
परिजनका आरोप था कि पुलिस की गोली लगने से मोहम्मद सैफ, आफताब और रईस की मौत हुई है। इसके साथ ही 10 लोग गोली लगने से घायल हुए थे। पुलिस ने बाबूपरवा और यतीमखाना में हुई हिंसा के फुटेज के अधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बाबूपुरवा और यतीमखाना समेत पूरे कानपुर में उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए थे। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफधारा 147 , 353 , 332 , 186 ,188 ,504 ,का प्रयोग किया है।
बाबूपुरवा और यतीमखाना में हुई हिंसा में 4 लाख 22 हजार रुपए की सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया था। जिसमें 8 उपद्रवी बाबूपुरवा के और 8 उपद्रवी यतीमखाना के चिन्हित किए गए थे।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment