Featured Posts

Breaking

Sunday, 1 March 2020

सीएए हिंसा में फरार 22 अभियुक्तों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा,

सीएए हिंसा में फरार 22 अभियुक्तों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा, 

हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होगी

जिले के बाबूपुरवा हिंसा में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस ने 37 प्रदर्शनकारियों की पहचान की थी। जिसमें से 22 प्रदर्शनकारी फरार हैं।

पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ अदालत से वारंट जारी कराया था। अब पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।



सीएए के खिलाफ बाबूपुरवा में बीते 20 दिंसबर 2019 को प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। इस हिंसा में उपद्रवियों और पुलिस के बीच जमकर पत्थराव हुआ था। उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों में आग लगा दी थी, जिसमें 3लोगों की मौत हो गई थी और 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे।

इस हिंसा में मुंशी पुरवा के मोहम्मद सैफ, मुंशीपुरवा के मोहम्मद आफताब और बेगमपुरवा के रईस को जान गवानी पड़ी थी। इसके साथ ही गोली लगने से 10 लोग घायल हुए थे। जिसमें मोहम्मद कामिल, अली मोहम्मद, कासिम, मोहम्मद सादाब, मो फैजान,मो आवेश, शान मोहम्मद, मो जमील, मोहम्मद सैफ, मो अकील है।

परिजनका आरोप था कि पुलिस की गोली लगने से मोहम्मद सैफ, आफताब और रईस की मौत हुई है। इसके साथ ही 10 लोग गोली लगने से घायल हुए थे। पुलिस ने बाबूपरवा और यतीमखाना में हुई हिंसा के फुटेज के अधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बाबूपुरवा और यतीमखाना समेत पूरे कानपुर में उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए थे। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफधारा 147 , 353 , 332 , 186 ,188 ,504 ,का प्रयोग किया है।

बाबूपुरवा और यतीमखाना में हुई हिंसा में 4 लाख 22 हजार रुपए की सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया था। जिसमें 8 उपद्रवी बाबूपुरवा के और 8 उपद्रवी यतीमखाना के चिन्हित किए गए थे।

सीएए हिंसा में फरार 22 अभियुक्तों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा,
कानपुर हिंसा की तस्वीर - फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I