आईआईटी कानपुर के हॉस्टल को खाली करने के निर्देश, बनी रैपिड रिस्पांस टीम
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार से लखनऊ व कानपुर प्राणि उद्यान के साथ इटावा सफारी को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं आईआईटी कानपुर के हॉस्टल भी खाली कराए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमित शख्स के साथ किसी तरह के उपद्रव व उसे नुकसान पहुंचाए जाने के मामले से निपटने के लिए यूपी में एक विशेष रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
छिपाई बीमारी तो होगी कार्रवाई
आईजी एलओ ज्योति नारायणने बताया कि,कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति यदि अपने इलाज में लापरवाही बरततता है अथवा अपने रोग को दूसरों से छिपाता है। ऐसी स्थिति में शिकायत मिलने पर यूपी पुलिस आरोपी मरीज को हिरासत में ले सकती है।
उस पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं चिकित्सा टीम व कोरोना वायरस मरीज के साथ किसी तरह का उपद्रव होने पर मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष रैपिड रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है। ये टीम प्रत्येक जिले में डीएम और सीएमओ के साथ तालमेल कर काम करेगी।
आईजी एलओ ने कहा कि, यूपी के गौतमबुद्धनगर में पुलिस के लिए विशेष किस्म की ड्रेस भी खरीद की जा चुकी है। शेष जिलों में भी जल्द ही इसकी खरीद हो जाएगी। जबकि भारत नेपाल बार्डर से आने जाने वाले लोगों की जांच के लिए भी सशस्त्र सीमा बल और मेडिकल टीम के साथ यूपी पुलिस तालमेल बिठाकर काम करेगी।
यूपी के तीन प्राणि उद्यान 23 तक बंद
उत्तर प्रदेश के तीन बड़े प्राणि उद्यान को कोरोनावायरस के चलते बंद कर दिया गया है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि, कोविड- 19 कोरोनावायरस के संक्रमण से रोकथम व बचाव के लिए प्राणि उद्यान को 16 मार्च से 23 मार्च तक दर्शकों व प्रात: भ्रमण के लिए बंद कर दिया गया है।
इसी तरह इटावा सफारी को भी 23 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना के चलते कानपुर प्राणी उद्यान भी 23 मार्च तक बंद रहेगा।
19 मार्च तक खाली करना होगा हॉस्टल
आईआईटी कानपुर में सभी स्नातक, एमबीए और प्रथम वर्ष के एमटेक/ एमडी/ एमएस छात्रों को 19 मार्च तक छात्रावासों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि, केवल पीएचडी, द्वितीय वर्ष के एमटेक/ एमडी/एमएस और पांचवें वर्ष के पहले से ही परिसर में दोहरी डिग्री वाले छात्रों को 19 मार्च से छात्रावासों में रहने की अनुमति है।
No comments:
Post a Comment