बीएचयू के डॉक्टरों ने मिलकर बनाई कोरोनावायरस पर 15 मिनट की शार्ट फ़िल्म;
रोग को न छुपाने और तांत्रिकों के चक्कर में न पड़ने की सलाह
देश की नहीं पूरी दुनिया में कोरोनावायरस तेज से अपना पांव पसारता जा रहा है। देश के लोगों को भी इससे बचने के लिए घरों के भीतर रहने और साफ सफाई रखने की सलाह दी जा रही है। इस कोरोनवायरस के संक्रमण को लेकर लोग समाज को जागरूक करने में भी जुटे हुए हैं।ऐसे ही एक शख्स हैं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय समन्वयक ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़े प्रो वीएन मिश्रा (सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट), जिन्होंने एक 15 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म तैयार की है जिसकी मदद से वो लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि लोग सतर्क रहें और बीमारी को छुपाने की बजाए चिकित्सकों को बताएं।
बीएचयू के डॉक्टरों ने मिलकर ही बनाई है शॉर्ट फिल्म
डॉ मिश्रा ने बताया कि लेखक और आर्टिस्ट भी सभी बीएचयू से जुड़े हैं। लेखक और आर्टिस्ट सपन चटर्जी हैं। साथ ही मुख्य डॉक्टर का किरदार न्यूरोलॉजि डिपार्टमेंट के हेड प्रो आरएन चौरसिया ने प्ले किया है। सरसुन्दर लाल अस्पताल बीएचयू के चिकित्साधिकक्षक प्रो शरद कुमार ने बीमारी से जुड़े बातों को बताया है। साथ ही जानकारी दिया कि बीएचयू में कोरोनावायरस से लड़ने और मरीजों के लिए क्या सुविधा है।साथ ही बीएचयू आईएमएस हेड प्रो आरके जैन ने एक्सपर्ट के नाते बताया कि इस जंग में आगे की तैयारी अस्पताल की क्या है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पूरा वार्ड ही इससे सम्बंधित बनाया गया है। डॉ मिश्रा ने भी लास्ट में यही संदेश दिया कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति अपनी जांच अवश्य कराए। फ़िल्म का मकसद लोगो को सुविधाओं को बताना और जागरूक करना है।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 16 जिले लॉकडाउन
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत को लॉकडाउन किया गया है। पीलीभीत जिले को रविवार देर रात शामिल किया गया। 25 मार्च से पहले इन जिलों की समीक्षा होगी, उसके बाद जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment