Featured Posts

Breaking

Wednesday, 4 March 2020

पीडीडीयू जंक्शन से साड़ी के बंडल में छिपाकर ले जाई जा रही 15 करोड़ का ड्रग्स बरामद,

पीडीडीयू जंक्शन से साड़ी के बंडल में छिपाकर ले जाई जा रही 15 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 

3 तस्कर पकड़े गए

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की वाराणसी यूनिट की टीम को बड़ी सफलता मिली है। सूचना पर डीआरआई ने मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) पर नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से 15 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया।

अधिकारियों के मुताबिक, टीम के हाथ 3 तस्कर भी लगे हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया।

डीआरआई की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली कि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से ड्रग्स का जखीरा मलेशिया के लिए ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तत्काल डीआरआई की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची, और ट्रेन की चेंकिंग करने लगी। इसी दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ।पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियास निवासी कोल्लम, केरल एवं विमल राज व जमुना खान निवासीगण शिवगंगा, तमिलनाडु के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ड्रग्स सिंथेटिक ड्रग्स है जिसे केमिकल एक्सपर्ट ही बना सकते हैं।

मुखबीर की सूचना पर धरे गए तीनों तस्कर

सीनियर ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर करोड़ों रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया है। टीम के हाथ 3 स्मगलर भी लगे हैं ,जिन्हें जेल भेजा गया है।सूचना पर हमारी टीम 2 मार्च की रात को पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 15 करोड़ रुपये है जिसे दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कोलकाता के रास्ते ड्रग्स को मलेशिया भेजा जाना था।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ड्रग्स सिंथेटिक ड्रग्स है जिसे केमिकल एक्सपर्ट ही बना सकते है। ड्रग्स का इस्तेमाल रेव जैसी महंगी पार्टियों में किया जाता है।सिंडिकेट का मुख्य बेस चेन्नई है।बाकी लोगो को भी ट्रैक किया जा रहा है।

पीडीडीयू जंक्शन से साड़ी के बंडल में छिपाकर ले जाई जा रही 15 करोड़ का ड्रग्स बरामद,
वाराणसी में पकड़े गए तीनों तस्कर


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I