Featured Posts

Breaking

Monday, 16 March 2020

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, क्लब, डिस्को व जिम 31 मार्च तक बंद

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, क्लब, डिस्को व जिम 31 मार्च तक बंद 

लखनऊ. कोरोनावायरस से बचाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, क्लब, डिस्को व जिम 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को पूर्व में ही बंद किया जा चुका है।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नया अपडेटेट परमानेंट कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है। यह भी कहा- यदि कोई आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली चीजों की कालाबाजारी करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी



मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोनावायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार ने हर कदम उठाए हैं। भारत सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है। उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है।

बचाव के लिए जागरुकता महत्वपूर्ण भूमिका निवर्हन करता है। बचाव, उपचार व रोकथाम के प्रति 60 हजार ग्राम पंचायतों, 653 नगर निकायों, 1.58 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पतालों में बैनर पोस्टर लगाए हैं।

मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। एक लाख से अधिक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व चार हजार डॉक्टरों को यूनीसेफ के सहयोग से प्रशिक्षित किया जा चुका है।

22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जहां परीक्षाएं चल रही हैं वे जारी रहेंगी। 20 मार्च को इसका रिव्यू होगा। यूपी में कोरोनावायरस स्टेज सेकेंड में है। इसकी रोकथाम के लिए कुछ भी आवश्यक कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे।

 गौतमबुद्धनगर, आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ व नेपाल सीमा से जुड़े सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी जिले में सिनेमा हॉल व अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी।

 हमारा प्रयास है कि, इसे स्टेज सेकेंड में ही रोका जाए। पर्याप्त मात्रा में दस्ताने, गाउन, मास्क उपलब्ध हैं। सामान्य लोगों को मॉस्क नहीं पहनना चाहिए। यूपी के पांच मरीज ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, क्लब, डिस्को व जिम 31 मार्च तक बंद
सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह भी रहे।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I