खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आज से,
177 यूनिवर्सिटी के 3340 खिलाड़ी उतरेंगे
पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शनिवार से भुवनेश्वर और कटक में होंगे। इसमें देश की 177 यूनिवर्सिटी के करीब 3340 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 1738 पुरुष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी।खिलाड़ियों के अलावा 1500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे। इन गेम्स में 17 खेलों के इवेंट होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ये गेम्स एक मार्च तक चलेंगे। फेंसिंग को पहली बार शामिल किया गया है।
मोदी शाम को खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।
https://ift.tt/2SNLXQD
No comments:
Post a Comment