तंत्र साधना से महिला की बीमारी ठीक करने पहुंचे तांत्रिक की गला रेतकर हत्या;
पूरा परिवार फरार
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार रात एक तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामला बकेवर थाना इलाके के कुड़रिया गांव का है। यहां रात में तंत्र साधना चल रही थी। घर में कई मवेशियों की बलि भी दी गई थी।वारदात के बाद से तंत्र साधना कराने वाला परिवार फरार है। शक्रवार सुबह मामले की जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मौका मुआयना किया है।
एएसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। ये अंधविश्वास का मामला है। परिवार के लोग फरार हैं। हालांकि, कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment