Featured Posts

Breaking

Friday, 21 February 2020

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी को समझाया समाजवाद का मतलब,

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी को समझाया समाजवाद का मतलब, 

कहा- वो कुछ खास लोगों के लिए काम करते हैं, समाज के लिए नहीं

 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें समाजवाद का मतलब समझाया।

सपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके सीएम योगी पर तंज कसते हुए 'देश को समाजवाद नहीं चाहिए' के अर्थ को समझाते हुए कहा कि सीएम केवल कुछ खास लोगों के लिए ही काम करते हैं, उन्हें पूरे समाज से कोई मतलब नहीं है।



अखिलेश ने कहा कि वो संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि वो गरीब की जगह पूंजीपतियों के साथ हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि वो कुछ खास लोगों के लिए काम करते हैं, समाज के लिए नहीं। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि वो उपेक्षित समाज की बराबरी के उपायों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि समाजवाद में जाति तोड़ने का सुर है।

अखिलेश यादव पर योगी ने किया था हमला

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला यह साबित करता है कि रामभक्त सही थे और गोलियां चलाने वाले गलत। उन्होंने सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि सीएए प्रदर्शन के दौरान जहां देश विरोधी और आजादी के नारे लगे, वहां उन्होंने बच्चे को भेजा। आज उपद्रवी संविधान की दुहाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिम्मी का ही दूसरा नाम पीएफआई है।


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी को समझाया समाजवाद का मतलब,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव - फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I