Featured Posts

Breaking

Sunday, 23 February 2020

मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' के अनकहे फसाने;

मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' के अनकहे फसाने; 

'अमर प्यार' की चाहत में किया दीदार पर कुछ महीनों में बिछड़ा 'यार'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ 24 फरवरी को दुनिया के सात अजूबों में शुमार 'ताजमहल' का दीदार करेंगे। ताजमहल को मोहब्बत की निशानी माना जाता है। इसका निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में कराया था।

इसकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। आम हो या खास, नेता हो या अभिनेता, जब कोई यहां आता है तो वह ताज की खूबसूरती देखने जरुरत आता है।



कहा जाता है कि, ताजमहल की दीदार करने वालों का प्यार अमर हो जाता है। लेकिन तमाम शख्सियतों के साथ ऐसा नहीं हुआ। ताजमहल देखने के बाद उनका तलाक हो गया। आइए जानते हैं- दुनिया की कौन सी नामचीन शख्सियतें ऐसी हैं, जो ताजमहल का दीदार कर लौटीं तो अपने ही पार्टनर से दूर होना पड़ा।


व्लादिमिर पुतिन: 


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में अपनी पत्नी लुडमीला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। लेकिन यह जगह इनके प्यार को भी अमर नहीं कर पाई। तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।


प्रिंसेस डायना: 


1992 में ब्रिटिश राजकुमारी डायना ताजमहल देखने पहुंची थीं। यहां वह अकेले आई थीं। प्रिंस चार्ल्स के साथ न होने पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, अच्छा होता अगर वो भी यहां होते। नियति देखिए कि इस तस्वीर के दस महीने बाद डायना और चार्ल्स के तलाक की खबर ने सबको चौंका दिया था।


टॉम क्रूज: 


2011 में टॉम क्रूज अपनी फिल्म मिशन इमपॉसिबलः घोस्ट प्रोटोकॉल के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे। भारत आए टॉम क्रूज अनिल कपूर के साथ ताजमहल देखने गए थे। यहां से वापस अपने वतन लौटने के एक साल के अंदर ही साल 2012 में टॉम क्रूज का अपनी तीसरी पत्नी कैटी होम्स संग तलाक हो गया।


रसेल ब्रांड -कैटी पेरी: 


दिसंबर 2009 में हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रसेल ब्रांड ताजमहल के दीदार को आए थे। उस वक्त उनके साथ तब उनकी गर्लफ्रेंड रहीं कैटी पेरी भी आई थीं। यहां से अपने वतन लौटने के चंद महीनों बाद दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 14 महीनों के भीतर दोनों का तलाक हो गया।


बोरिस बेकर: 


दुनिया के महानतम टेनिस प्लेयर्स में शुमार बोरिस बेकर साल 2012 में अपनी पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। आगे चलकर इन दोनों का भी तलाक हो गया। बोरिस ने 17 साल की उम्र में विंबलडन ग्रैंडस्‍लैम जीत लिया था। वे नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुके हैं। अपनी जबरदस्‍त सर्विस के लिए उन्‍हें 'बूम बूम बेकर' कहा जाता था।


जैकलीन कैनेडी:


जैकलीन कैनेडी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी थीं। साल 1962 में वह अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत और पाकिस्तान के गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस ट्रिप पर वो आगरा के ताजमहल के दीदार को भी पहुंची थीं। यहां से जाने के सालभर के भीतर ही जैकलीन अकेली हो गईं। इनका तलाक तो नहीं हुआ था, लेकिन 1963 में जॉन एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई थी।

मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' के अनकहे फसाने;
व्लादिमिर पुतिन व उनकी पत्नी लुडमीला ने साल 2000 में ताजमहल का किया था दीदार। -फाइल


source https://www.bhaska.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I