Featured Posts

Breaking

Friday, 24 January 2020

बरेली से हिंडन एयरपोर्ट जा रहे प्लेन की गाजियाबाद के एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग पायलट सुरक्षित

बरेली से हिंडन एयरपोर्ट जा रहे प्लेन की गाजियाबाद के एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग 

पायलट सुरक्षित

 बरेली से उड़ान भरकर हिंडन एयरपोर्ट जा रहे टू सीटर चार्टर्ड प्लेन में गुरुवार दोपहर अचानक तकनीकी खराबी के कारण उसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। इस दौरान मदद के लिए हिंडन एयरफोर्स बेस से हेलीकॉप्टर भेजा गया। 

जिसे देखने के लिए तमाम लोग उमड़ पड़े। आखिरकार हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। वायुसैनिकों की मदद से प्लेन के दोनों पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।



सीओ सदर अंशु जैन ने बताया कि, टू सीटर चार्टर्ड प्लेन ने गुरुवार दोपहर बरेली से हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन गाजियाबाद में अचानक खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सदरपुर गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग कराई। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। प्लेन को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। एक विंग क्षतिग्रस्त हुआ है। विमान नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का था।

अपने बीच हेलीकॉप्टर पाकर लोग सेल्फी लेने में मशगूल रहे। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ। घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।

एयरफोर्स के सैनिकों ने पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बरेली से हिंडन एयरपोर्ट जा रहे प्लेन की गाजियाबाद के एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग पायलट सुरक्षित

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I