सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अमित शाह पर पलटवार
कहा- ढोंगी बाबाओं की झोली में जनता कुछ नहीं डालेगी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा है कि उप्र के एक बाबा क्या कम थे कि एक और बाबा यहां प्रवचन करने पहुंच गए थे। दरअसल शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए के समर्थन में हुई रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।सीएए पर ज्यादा न बालो तो अच्छा है- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रैली के दौरान उप्र के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। शाह ने कहा, ‘अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है। मंच पर पांच मिनट बोलकर दिखाओ। जो देश विरोधी नारे हैं, उसे यूपी की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। ममता दीदी इतनी जोर से बोलती है कि, लगता है इन्हें हो क्या गया है? दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है, उसमें आपको तकलीफ क्या है।’source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment