Featured Posts

Breaking

Tuesday, 31 December 2019

खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय और अजय कर रहे हैं ज्यादा फिल्में

खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय और अजय कर रहे हैं ज्यादा फिल्में,
सक्सेस रेट के आधार पर मेकर्स ने लगाए बड़े दांव

खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय और अजय कर रहे हैं ज्यादा फिल्में
नया साल दस्तक देने वाला है। इस नए साल में बॉलीवुड में दस ऐसे स्टार्स हैं, जिन पर अकेले ही हजार करोड़ से ज्यादा का दांव लगा हुआ है। पिछले दस सालों का ट्रैक रिकॉर्ड भी देखा जाए तो खान तिकड़ी के मुकाबले अक्षय कुमार और अजय देवगन थोक के भाव में फिल्में दे रहे हैं।

उनकी दो दर्जन फिल्मों ने क्रमश: 1727 करोड़ व 2916 करोड़ तक का कलेक्शन किया। वहीं आमिर और शाहरुख बीते दो-तीन साल में एक-दो फिल्मों में ही नजर आए हैं। नए साल में भी वे इतनी ही फिल्में करेंगे।

ऐसे में देखा जाए तो साल 2020 में भी उन स्टार्स पर ज्यादा दांव लगे हुए हैं, जिन्होंने वर्तमान साल में सबसे अच्छी सफलता दर हासिल की है। इस फेहरिस्त में मेल स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। जाहिर तौर पर सबसे बड़ा दांव उन पर ही लगा हुआ है। अमित कर्ण की रिपोर्ट-
अक्षय कुमार, कितनी राशि दांव पर -360 करोड़ उनकी चार फिल्में 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बच्चन पांडे' इस साल आनी हैं। इनका कुल बजट 240 करोड़ है। प्रमोशन पर कुल 60 करोड़ होंगे। उनकी फीस हर फिल्म की 15 करोड़ (अपफ्रंट प्रति फिल्म प्रॉफिट शेयरिंग के साथ) होती है। यह खर्च भी 60 करोड़ होगा। इन सबको मिलाकर 360 करोड़ दांव पर हैं। सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (इस साल 4 फिल्में की चारों हिट)
अजय देवगन, कितनी राशि दांव पर - 300 करोड़ फिल्में - 'तान्हाजी', 'भुज' और 'मैदान' मेकिंग - 200 करोड़ (तीनों फिल्मों की) फीस - 50 करोड़ (प्रति फिल्म, 'तान्हाजी' को छोड़ क्योंकि वह उनके बैनर की फिल्म है) सक्सेज रेट : 75 प्रतिशत (2 फिल्में की, एक हिट एक औसत)
कंगना रनोट, कितनी राशि दांव पर - 196 करोड़ फिल्में - 'पंगा', 'जयललिता' और 'धाकड़' मेकिंग - 160 (तीनों मिलाकर) फीस - 12 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : 60 प्रतिशत (2 फिल्में की, दोनों औसत रहीं)
सलमान खान, कितना दांव -105 करोड़ फिल्म - राधे मेकिंग/प्रमोशन- 55 करोड़ फीस - 50 करोड़ सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (2 फिल्में की इस साल दोनों हिट)
रणबीर कपूर, कितनी राशि दांव पर - 334 करोड़ दो फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' आनी हैं। दोनों का बजट 310 करोड़ है। फीस 12 करोड़ (अपफ्रंट) प्रति फिल्म के हिसाब से 24 करोड़ भी जुड़ते हैं। सक्सेज रेट : इस साल कोई फिल्म नहीं की फिर भी इतनी ब्रैंड वैल्यू है कि मेकर्स उन पर दांव लगा रहे हैं।
आलिया भट्ट, कितनी राशि दांव पर - 416 करोड़ इनकी तीन फिल्में 'गंगूबाई', 'ब्रह्मास्त्र' और 'सड़क 2' आनी हैं। इनकी मेकिंग पर कुल 380 खर्च होंगे। इसमें आलिया की प्रति फिल्म फीस 12 करोड़ मिलाएं तो 36 करोड़ और जुड़ेंगे। इस तरह 416 करोड़ दांव पर हैं। सक्सेज रेट : (इस साल गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्म देने के कारण सफलता दर काफी ऊंची है।)
दीपिका पादुकोण, कितनी राशि दांव पर - 160 करोड़ फिल्में - 'छपाक' और '83' मेकिंग - 130 करोड़ (दोनों फिल्मों) फीस - 15 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : कोई फिल्म नहीं की इस साल पर दमदार ब्रैंड वैल्यू बरकरार है।
रणवीर सिंह, कितनी राशि दांव पर - 200 करोड़ फिल्में - 'जयेशभाई जोरदार' और '83' मेकिंग - 160 (दोनों फिल्मों की मिलाकर) फीस - (20 करोड़ प्रति फिल्म, 20 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग) सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (1 फिल्म की इस साल जो सुपरहिट रही)
आयुष्मान खुराना, कितना दांव - 88 करोड़ फिल्में - 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो' मेकिंग - 70 करोड़ (दोनों का मिलाकर) फीस - 9 करोड़ (प्रति फिल्म) सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (3 फिल्में की तीनों हिट)
करीना कपूर, खान कितनी राशि दांव पर - 143 करोड़ फिल्म - तख्त मेकिंग - 130 करोड़ फीस - 13 करोड़ सक्सेज रेट : 100 प्रतिशत (1 फिल्म की, हिट रही)


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I