Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 December 2019

मलाइका से तलाक पर अरबाज बोले- 'यही एकमात्र रास्ता बचा था', बेटे की कस्टडी न मांगने की वजह भी बताई

मलाइका से तलाक पर अरबाज बोले- 'यही एकमात्र रास्ता बचा था', 

बेटे की कस्टडी न मांगने की वजह भी बताई

अभिनेता अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से तलाक के बारे में बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे वे, मलाइका और उनके बेटे अरहान इस फैसले से निपटे।

अरबाज ने पिंकविला से बातचीत में कहा, "एक बच्चे के माता-पिता के तौर पर यह कठिन, लेकिन जरूरी कदम था। हम उस मुकाम पर खड़े थे, जहां इक्वेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए यही एकमात्र रास्ता बचा था।"

आखिर क्यों नहीं मांगी बेटे की कस्टडी?

अरबाज कहते हैं, "उस वक्त मेरा बेटा 12 साल का था। वह सब कुछ समझने लगा था। वह जानता था कि आखिर क्या चल रहा है। उसे ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं थी।" अरबाज की मानें तो उन्हें इस बात में कोई दिक्कत नहीं थी कि मलाइका को बेटे की कस्टडी दी गई।

वे कहते हैं, "मैं उसके साथ हूं। उसे (मलाइका को) बेटे की कस्टडी मिली। मैं इसके लिए लड़ा नहीं। क्योंकि मुझे लगा कि बच्चा छोटा है, उसे मां की जरूरत है। अब वह 17 साल का है। जल्दी ही 18 का होगा और अपने दिमाग से सोचेगा कि उसे किसके साथ रहना है। बहुत प्यारा बच्चा है।"

मलाइका भी कई बार बोल चुकीं

मलाइका और अरबाज की शादी 19 साल तक चली। 2017 में उनका तलाक हो गया। इसे लेकर मलाइका भी कई बार बात कर चुकी हैं। इसी साल अप्रैल में करीना कपूर के शो 'व्हॉट वीमेन वॉन्ट' में उन्होंने कहा था कि वे और अरबाज रिश्ते में खुश नहीं थे।

मलाइका ने कहा था, "इस सिचुएशन में हम दो ही इंसान थे। हम दोनों एक दूसरे से नाखुश थे और इसका असर हर किसी पर पड़ रहा था, जो हमारे आसपास था। जब एक कपल साथ में रहकर खुश नहीं रह पाता तो उसके बच्चे के लिए ऐसा माहौल काफी नुकसानदेह होता है।''

Arbaaz Khan Talks About Divorce With Malaika Arora And How They And Their Son Arhaan dealt with it


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I