Featured Posts

Breaking

Thursday, 12 December 2019

पिता रजनीकांत के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं बेटियां

पिता रजनीकांत के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं बेटियां

पिता रजनीकांत के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं बेटियां
12 दिसंबर को रजनीकांत 70 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें ढेरों बधाई संदेश भेज रहे हैं। इसी बीच रजनीकांत की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या ने भी अपने पिता को जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर दी है। रजनी की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने इन्स्टाग्रामपर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आपको ताउम्र फॉलो करूंगी, बस आपके चेहरे पर यह मुस्कराहट देखने के लिए...हैप्पी बर्थ-डे अप्पा।'' ऐश्वर्या की छोटी बहन सौंदर्या ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मेरी जिंदगी, मेरे पिता, आप मेरे सब कुछ हैं, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''
 ##
'दरबार' में दिखेंगे रजनी: रजनीकांत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दरबार' में व्यस्त हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गदोस ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। मुर्गदोस ने लिखा, थलाइवर को जन्मदिन की बधाई, मैं आपके लिए स्वास्थ्य, सफलता और खुशियों की कामना करता हूं आप लगातार मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। मैं खुश हूं कि मैं आपकी इस खूबसूरत यात्रा का छोटा सा हिस्सा बन पाया।
source https://www.bhaskar.com
Daughters became emotional on father Rajinikanth's birthday, wrote on social media - 'You are our everything'



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I