Featured Posts

Breaking

Sunday, 10 November 2019

गौतम दास के साथ अदरिज़ की परफॉर्मेंस देखकर छलके अनु मलिक के आंसू

गौतम दास के साथ अदरिज़ की परफॉर्मेंस देखकर छलके अनु मलिक के आंसूटीवी डेस्क. मीटू कैम्पेन के तहत आराेप में फंसे अनु मलिक की इंडियन आइडल सीजन-11 में जज के तौर पर वापसी विवादों में है। इसी बीच शेा में उनके ह्यूमर और जोक्स दर्शकों को हंसा रहे हैं। लेकिनयुवा टैलेंट अदरिज़ घोष की आवाज सुनकरअनु मलिक इमोशनल हो गए।

खुद गाया बंगाली सॉन्ग : इसके बादअनु नेभी अपना एक पुराना बंगाली गीत गाया और पुरानी यादों में खो गए।अदरिज़ की तारीफ में अनुने कहा-“आपकी आवाज में इतनी गहराई है कि इसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए। आपके आत्मविश्वास से संगीत पर नियंत्रण झलकता है, जोगायक के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुझे लगता है मैं बार-बार आपकी आवाज सुनूं। आपके अगले सफर के लिए मेरी ओर से आपको ढेरों शुभकामनाएं।”
गौतम दास के साथ की जुगलबंदी : इस वीकेंड ‘देश की आवाज़’ स्पेशल एपिसोड में इंडियन आइडल के मंच पर मशहूर सिंगर गौतम दास पहुंचे जो कोलकाता के अदरिज़ के साथ गाना गाने आए थे। दोनों ने मिलकर मोंटा रे और ये नयन डरे डरे गाने पर परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस देखकर तीनों जज मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाईं।



source- Dainik Bhaskar.com

गौतम दास के साथ अदरिज़ की परफॉर्मेंस देखकर छलके अनु मलिक के आंसू

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I