Featured Posts

Breaking

Saturday, 9 November 2019

अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- मैं खुश हूं, कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें लोग

अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- मैं खुश हूं, कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें लोग
लखनऊ. अयोध्यामेंश्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, 'कोर्ट का जोफैसला आया है, वह मुझे मान्य है। मैं खुश हूं।देशवासियों से अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हैं। फैसलासभी लोगों को स्वीकार करना चाहिए। एहतियातनअलीगढ़, कानपुर औरमुजफ्फरनगर में इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए बंद कर दी गईं हैं। प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए यूपी 100 मुख्यालय पहुंचे हैं। फैसले को लेकर प्रदेश में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
अपडेट्स-
  • पक्षकारहाजी महबूब ने कहा- मैं शुरू से कह रहा हूं कि जो भी फैसला होगा हम मानेंगे। ऐसे में जो फैसला आया है वह ठीक ही है।
  • लखनऊ समेत अन्य जिलों मेंफैसले को लेकरआतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
  • मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए यूपी 100 के मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ डीजीपी यूपी भी हैं।
  • प्रदेश के 21 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया। यहां चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा है। इन जिलों में अस्थायीजेलें बनाई गई हैं।
  • यूपी से सटे नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी व अन्य अर्धसैनिक बलों की खास नजर है। नेपाल के अधिकारियों से तालमेल रखकर आने जाने वालों का सघन तलाशी ली जा रही है।
  • इटावा में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर स्थित मुख्य बाजार बंद कराते हुए लोगों को घर में रहनेकी हिदायत दी।
सभी बलों के प्रतिनिधि मौजूद
एडीजी असीम अरुण ने बताया कि, यूपी 100 मुख्यालय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर बनाया गया। यहां जोन वार डेस्क बनाए गए हैं, जो 112 हेल्पलाइन पर आने वाली सूचनाओं, सोशल मीडिया से प्राप्त सूचनाओं पर नजर रख रही हैं। यदि कहीं जरुरत होगी तो पीआरवी, क्यूआरटी, पीएसी आदि बल भेजे जाने के निर्देश दिए जाएंगे। फायर, अभिसूचना, जीआरपी, आरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ के प्रतिनिधि यहां बैठे हैं। यह ईओसी सेंटर 24 घंटे काम करेगा।
वॉट्सऐप नंबर-8874327341जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सख्त हिदायत दी है किभड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें। सीएम ने कहा किहर जिले में राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम चलेगा। छोटी से छोटी घटनाओं पर सतर्कता बरती जाए। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा किअगर किसी ने अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश की तो हम पूरी तरह से तैयार हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। डीजीपी मुख्यालय ने वॉट्सऐप नंबर-8874327341जारी किया है। इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है।
रात भर प्रदेश भर में चला फ्लैगमार्च का दौर
अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर किसी प्रकार का साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े, इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। यह संदेश देने की कोशिश की गई कि, नागरिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन पर किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है।
DBApp


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ayodhya Ram Mandir; Ayodhya Verdict Uttar Pradesh LIVE Updates; Ayodhya Ram Janmabhoomi Babri Masjid Case Today
Ayodhya Ram Mandir; Ayodhya Verdict Uttar Pradesh LIVE Updates; Ayodhya Ram Janmabhoomi Babri Masjid Case Today
Ayodhya Ram Mandir; Ayodhya Verdict Uttar Pradesh LIVE Updates; Ayodhya Ram Janmabhoomi Babri Masjid Case Today


source https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/lucknow/news/ayodhya-ram-mandir-verdict-uttar-pradesh-live-ram-janmabhoomi-babri-masjid-case-today-upda-01682833.html

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I