Featured Posts

Breaking

Friday, 8 November 2019

16 सौ अधिक सोशल अकाउंट्स पर पैनी नजर, डीजीपी बोले- जरूरत पड़ी तो इंटरनेट सेवा ठप होगी

16 सौ अधिक सोशल अकाउंट्स पर पैनी नजर, डीजीपी बोले- जरूरत पड़ी तो इंटरनेट सेवा ठप होगी
अयोध्या. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने में अब चंद दिन शेष है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। इसके मद्देनजर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर आरएएफ व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि, फुट पट्रोलिंग के अलावा हमारी खास नजर सोशल मीडिया पर है। 1,659 लोगों के अकाउंट्स पर पैनी नजर है। आशंका है कि, इन अकाउंट्स से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की जा सकती हैं। जरुरत पड़ी तो इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड भी की जा सकती है। शांतिभंग की आशंका में प्रदेश में 10 हजार लोगों को सीआरपीसी के तहत पाबंद किया गया है। 450 लोग जेल भेजे गए हैं।
हर जिले में कंट्रोल रूम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिलों के साथ प्रदेश स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की बात कही है। ये कंट्रोम रूम 24 घंटे काम करेंगे। गुरुवार रात समीक्षा बैठक करते हुए सीएम ने कहा कि, शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अयोध्या और लखनऊ जिले के लिए एक-एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अति संवेदनशील जिलों व शहरों में 40 कंपिनयों की होगी तैनाती
अयोध्या विवाद के मद्देनजर अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ, आजमगढ़ जैसे 12 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए कुल 40 कंपनियां मुस्तैद रहेंगी। इनमें आरएफ की 16 कंपनियां और सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ की छह-छह कंपनियां हैं। इन सुरक्षाबलों को इन्हीं जिलों और शहरों में तैनात किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा बलों की तैनाती की व्यवस्था करने को कहा गया है।
अयोध्या में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले के मद्देनजर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पंचकोसी परिक्रमा खत्म होते ही अयोध्या को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साकेत महाविद्यालय के पास से चार पहिया वाहनों को अयोध्या में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। हालांकि, पैदल यात्रियों व दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक अभी नहीं लगाई गई है।
उलेमा ने शांति बनाए रखने की अपील की
जमीअत उलेमा ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। संगठन की तरफ से मस्जिदों को एक पत्र लिखा गया है, जो आज यानि जुमे की नमाज के बाद पढ़ा जाएगा। पत्र में लिखा है कि, सब अमन बनाए रखें, यही देश व हम सबके लिए बेहतर है। फैसला अगर मुसलमानों के हक में आए तो कोई आतिशबाजी करके खुशी न मनाए। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश न करें। अगर फैसला मुसलमानों के खिलाफ आए तो मायूस न हों, इसका सम्मान करें।


अयोध्या में वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी।


source https://www.bhaskar.com 

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I