Featured Posts

Breaking

Tuesday, 22 October 2019

उप्र एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने कहा- थानेदारों की पोस्टिंग में आरक्षण नीति का पालन नहीं हो रहा

उप्र एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने कहा- थानेदारों की पोस्टिंग में आरक्षण नीति का पालन नहीं हो रहा
गोरखपुर. उप्र अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने मंगलवार को कहा कि गोरखपुर में थानेदारों की पोस्टिंग में आरक्षण नीति का पालन नहीं किया जा रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने डीएम को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र पूरी जांच के बाद ही जारी किया जाए।
जिले के दौरे पर आए बृजलाल अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह बातें कही। बृजलाल ने कहा कि थानेदारों की पोस्टिंग में आरक्षण नीति का पालन न किए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में थानेदारों की पोस्टिंग में आरक्षण नीति का पालन नहीं किया जा रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं है। जनपद में 21 फीसद थानेदार अनुसूचित जाति व दो फीसद थानेदार अनुसूचित जनजाति का नियुक्त करने का निर्देश दिया।
पूरी जांच के बाद जारी किया जाए जाति प्रमाण पत्र
उन्होंने डीएम को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण पत्र पूरी जांच के बाद ही जारी किया जाए। खरवार व गोंड जातियां मूलत: सोनभद्र व मीरजापुर की रहने वाली हैं, ऐसे में कुछ लोगों ने यहां पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया है। उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्रों की जांच का निर्देश दिया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति पीड़ितों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो
उन्‍होंने कहा कि कि अनुसूचित जाति व जनजाति के पीडि़तों का पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज करे, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की बैठक में उन्होंने कहा कि पीडि़त पक्ष को त्वरित सहायता प्रदान करना पुलिस कर्तव्‍य है। पीडि़त पक्ष को मिलने वाली सहायता राशि में कई गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है, इसका लाभ भी संबंधित लोगों को दिया जाए।


उप्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयेाग के अध्यक्ष बृजलाल


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I