Featured Posts

Breaking

Monday, 21 October 2019

कमलेश तिवारी हत्याकांड; हत्यारों ने मोबाइल शॉप से खरीदा था सिम और मोबाइल,जांच में जुटी एसटीएफ

कमलेश तिवारी हत्याकांड; हत्यारों ने मोबाइल शॉप से खरीदा था सिम और मोबाइल,जांच में जुटी एसटीएफ
कानपुर. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों का कानपुर कनेक्शन जानने के लिए एसटीएफ की कई टीमें डेरा जमाएं है। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार कमलेश के हत्यारे बीते 17 अक्टूबर की शाम जनउद्योग एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरे थे। हत्यारे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद रेलबाजार से एक मोबाइल शॉप से सिम और माबाईल फोन खरीदा था। इसके बाद हत्यारे टाटमिल होते हुए झकरकटी बस अड्डे पहुंचे थे और वहां से बस से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।
एसटीएफ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सीसीटीवी समेत बस अड्डे के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर मोबाईल शॉप है। हत्यारों ने अशफाक नाम की आईडी और फोटो से सिम और मोबाईल खरीदा था। एसटीएफ ने मोबाईल शॉप संचालिका से लंबी पूछताछ की है। एसटीएफ ने मोबाईल शॉप से अशफाक की आईडी को कब्जे में ले लिया है। सिम खरीदने के घंटे बाद एक्टीवेट हो गया था। सिम एक्टिवेट होने के बाद हत्यारों ने कई लोगों से बात की थी।
एसटीएफ ने कानपुर देहात के रूरा कस्बे के गेंदामऊ गांव से प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है। कानपुर देहात निवासी युवक सूरत में नौकरी करता था। ट्रेन में सफर के दौरान हत्यारों ने उस युवक के माबाईल से बात की थी। हत्यारों ने उस युवक का नंबर भी ले लिया था।
एसटीएफ इस बात की जानकारी जुटा रही है कि हत्यारे कानपुर देहात के प्रदीप यादव हत्यारों को पहले से जानते थे या नहीं। दोनों के बीच किसी तरह का संपर्क था या नहीं। रविवार को प्रदीप के परिजनों से पूछताछ के लिए एसटीएफ की टीम गांव गई थी। लेकिन प्रदीप के घर पर ताला लगा हुआ था।

DBApp


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवाारी (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/kanpur/news/the-killers-bought-sim-and-mobile-from-mobile-shop-01669821.html

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I