Featured Posts

Breaking

Sunday, 20 October 2019

डीजीपी का फरमान- सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस लगाएगी रासुका

डीजीपी का फरमान- सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस लगाएगी रासुका
लखनऊ. पुलिस ने सूबे में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस ने अलग-अलग जिलों में रविवार को कुल 14 मुकदमे दर्ज किए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने ऐसे लोगों के खिलाफ और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर साजिश रचने वालों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया सेल एवं साइबर क्राइम यूनिट ने इसे गंभीरता से लेते हुए 67 सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक करा दिया है। हरदोई, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, देवरिया, सहारनपुर, हमीरपुर में एक-एक, औरैया, प्रयागराज में दो-दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक इसके अलावा साइबर यूनिट ने लखनऊ में चार मुकदमे पंजीकृत किए हैं। पिछले 24 घंटे में 14 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि अफवाहबाजों और षड्यंत्रकारियों को वह बख्शेगी नहीं।
कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद से ही वायरल हो रहे वीडियो
लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेश भी लगातार वायरल हो रहे हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं। डीजीपी ने लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
डीजीपी का कहना है कि सौहार्द बिगाड़ने व अफवाहें फैलाने वाले मैसेज वायरल करने वालों को एसटीएफ चिह्नित कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।




dgp statement for social media after kamlesh tiwari murder in lko


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I