Featured Posts

Breaking

Monday, 21 October 2019

रामपुर में तीन बीएलओ गिरफ्तार; 20 एजेंट भी हिरासत में, डीएम ने कहा- पूछताछ जारी

रामपुर में तीन बीएलओ गिरफ्तार; 20 एजेंट भी हिरासत में, डीएम ने कहा- पूछताछ जारी
रामपुर. विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान तीन बीएलओ गिरफ्तार किए गए हैं। इन तीनों के नाम सीमा राठौर, ताजिया और मुमताज हैं, जो हादी जूनियल हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी कर रही थीं।
आरोप है कि मतदाताओं को कच्ची पर्ची बांट रही थीं जो पार्टी प्रत्याशी द्वारा दी जाती हैं। तीनों बीएलओ से जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह खुद शहर कोतवाली में पूछताछ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मतदान अभिकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं। ये ऐसे अभिकर्ता है जो आजाद उम्मीदवार जावेद के द्वारा बनाए गए लेकिन पूछताछ करने पर पता लगा कि इनका जावेद से कोई लेना देना नहीं है। जांच में सामने आया कि यह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का भी एक ऐसा एजेंट पकड़ा गया है, जो आजाद उम्मीदवार के नाम से बनाया गया था।
डीएम का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रहा है। तीन बीबीपैट के खराब होने की जानकारी मिली थी, जो तुरंत बदल दी गई। 11 बजे तक 15.48 फ़ीसदी मतदान हो चुका

रामपुर में मतदान करके बाहर निकली युवतियां।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I