Featured Posts

Breaking

Friday, 22 November 2019

सेट पर बेहोश हुईं गहना वशिष्ठ वेंटिलेटर पर 


सेट पर बेहोश हुईं गहना वशिष्ठ वेंटिलेटर पर 

सेट पर बेहोश हुईं गहना वशिष्ठ वेंटिलेटर पर 

टीवी डेस्क.गहना वशिष्ठ गुरुवार 21 नवंबर को मड आइलैंड में वेबसीरीज की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान वे बेहोश होकर गिर गईं। गहना को तुरंत पास के रक्षा हॉस्पिटल में गंभीर हालत में हॉस्पिटलाइज किया गया। खबरों के अनुसार गहना इस वक्त आईसीयू में है।
सांस लेने में हो रही थी परेशानी :गहना का इलाज कर रहे डॉ. प्रणव काबरा ने बताया- गहना प्राथमिक उपचार के दौरान रिस्पॉन्ड नहीं कर रही थीं उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। तब हमने उन्हें वेंटिलेटर लगाया ताकि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन पहुंच सके। यह कह सकते हैं कि वे सीरियस हैं लेकिन हमारी देखरेख में हैं।

36 घंटों तक नहीं खाया कुछ :डॉक्टर प्रणव के अनुसार गहना बिना किसी प्रॉपर न्यूट्रीशन के पिछले 48 घंटों से लगातार शूटिंग कर रही थीं। वे डाइबिटीज से भी जूझ रही हैं और उनका शुगर लेवल बहुत ज्यादा है। जबकि उनका बीपी बहुत लो है। मैं अभी कुछ भी नहीं कह सकता। उनकी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है।हॉस्पिटल से जुड़े लोगों के अनुसार गहना ने मेल को-स्टार्स के साथ ग्लैमरस सीन शूट करने के लिए केवल एक एनर्जी ड्रिंक ही लिया था। इसके अलावा उन्होंने 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया था। इसलिए उन्हें एग्जर्शन हो गया।
गंदी बात में नजर आईं थीं गहना :बात अगर गहना के काम की करें तो वे स्टार प्लस के शो 'बहनें' में लीड रोल में नजर आईं थीं। वहीं 2012 में गहना ने मिस एशिया बिकनी कॉन्टेस्ट भी जीता था। इसके अलावा पिछले पांच सालों में वे साउथ की 30 से जयादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को हाल ही में आल्ट बालाजी की 'गंदी बात' और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।





source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I