Featured Posts

Breaking

Saturday, 23 November 2019

अर्जुन कपूर ने शेयर की मां के नाम लिखी पुरानी कविता-  काश कि फिर उनसे बेटा शब्द सुन पाता


अर्जुन कपूर ने शेयर की मां के नाम लिखी पुरानी कविता

अर्जुन कपूर ने शेयर की मां के नाम लिखी पुरानी कविता

काश कि फिर उनसे बेटा शब्द सुन पाता

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक हस्तलिखित कविता शेयर की है, जो उन्होंने अक्टूबर 1997 में अपनी मां मोना शौरी के लिए लिखी थी। अर्जुन ने भावुक होते हुए इसके कैप्शन में बताया कि उस वक्त वे 12 साल के थे और मां को उनके द्वारा दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहते थे। उनके मुताबिक, वे हर दिन उस प्यार को याद करते हैं।
अर्जुन ने लिखा है, "मेरे पास यह स्वीकार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं कि अब मुझे उनका प्यार कभी नहीं मिलेगा। कई बार यह अन्याय लगता है। मुझे विचलित कर देता है। मुझे लगता है कि मैं खो गया हूं, असहाय हो गया हूं। मैं सिर्फ एक बेटा होने के नाते यह लिख रहा हूं।"

काश कि फिर उनसे बेटा शब्द सुन पाता: अर्जुन
अर्जुन ने आगे लिखा, "काश कि मैं एक बार फिर उनके मुंह से अपने लिए बेटा शब्द सुन पाता। मैं उन्हें हमेशा याद करता हूं। 8 साल पहले मैं टूट गया था। अब हर दिन खुद को संभालने और हर सुबह मुस्कराते हुए जागने की कोशिश करता हूं। लेकिन उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। मैं इसे लिखने के पीछे की वजह नहीं जानता। लेकिन मुझे लगता है कि जिंदगी हम सब पर प्रभाव डालती है। चूंकि हम इंसान है और मैं स्वीकार करता हूं कि मैं कोई हीरो नहीं हूं। मैं भी जिंदगी के इस असर से अछूता नहीं हूं। आपकी बहुत याद आती है मां। आशा है कि आप जहां भी होंगी, खुश होंगी। ढेर सारा प्यार।"
यह है अर्जुन की कविता का हिंदी अनुवाद
मां,
मां क्या होती है?
कुछ लोग कहते हैं कि वह भगवान का दूसरा रूप है
मैं कहता हूं कि वह दोस्त, भाई और कभी-कभी पिता है
मेरी मां सोने से भी ज्यादा कीमती है
फूल की पंखुड़ी से भी मुलायम है
एक किशोर के मुकाबले ज्यादा उत्साहजनक है
खुद से ज्यादा प्यारी है
ओह! मां कभी परेशान नहीं होती
क्योंकि आपके आंसू पानी की ताजा बूंदों की तरह हैं
लेकिन आपकी मुस्कान करोड़ों की है

- आपका बेटा अर्जुन कपूर
मुस्कराती रही
6 अक्टूबर 97

कई सेलेब्स ने किए कमेंट्स
अर्जुन की पोस्ट पर उनके कई दोस्तों ने कमेंट्स कए हैं। रणवीर सिंह, कृति सेनन और बनिता संधू समेत कुछ सेलेब्स ने जहां दिल की इमोजी शेयर की है तो वहीं फराह खान ने लिखा है, "मुझे रुलाना बंद करो।" रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, "मुझे पूरा यकीन है कि तुमने जिस तरह जिंदगी को हैंडल किया और खुद को जहां पहुंचा दिया है, उस पर उन्हें जरूर गर्व होगा।" अर्जुन के चाचा (अनिल कपूर) के बेटे हर्षवर्धन ने लिखा है, "मजबूत बने रहो। सोने का दिल और चौड़े कंधे...तुम लड़ना जानते हो।"






source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I