Featured Posts

Breaking

Wednesday, 23 October 2019

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सावरकर भारत रत्न के हकदार नहीं

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सावरकर भारत रत्न के हकदार नहीं
कानपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत रत्न के असली हकदार सावरकर नहीं बल्कि क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी हैं। गणेश शंकर विद्यार्थी को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावरकर 1911 तक तो क्रांतिकारी थे। जेल में बंद होने के बाद उन्होंने अंग्रेजों से अनेकों बार माफी मांगी कि अंग्रेजों के खिलाफ कभी नहीं जाएंगे और वो कभी नहीं गए।
मंगलवार की शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सावरकर देश को दो भागों में बाटने का प्रस्ताव रखने वाले थे। गांधी जी की हत्या के षडयंत्रकारी के रूप उन्हे गिरफ्तार किया गया। अदालत से तकनीकि रूप से उसे लाभ मिला। उसका दूसरा पार्ट है जेल से छूटने वाला वो देश के हित में नहीं रहा है।
एक्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि आप एक्जिटपोल को मानते हैं तो छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार तो बना नहीं रहे थे। तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस जीती थी। बिहार में भी एक्जिटपोल फेल हुआ था। यह कभी सही होता है कभी सही नहीं होता है। 24 अक्टूबर को रिजल्ट आ जाएगा जनता ने जो भी फैसला किया होगा वो सभी को स्वीकार करना होगा।
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में आयी है कमी
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ में नक्सली हमलों में बहुत कमी आई है। सिर्फ छत्तीसगढ़ में नक्सली नहीं हैं। नक्सली तो झारखंड, उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी हैं। छत्तीसगढ में नक्सल नेता नहीं रहते हैं। गृहमंत्री की बैठक में मैने कहा था कि नक्सली नेताओ को पकड़ लीजिए आधी समस्या ऐसे ही समाप्त हो जाएगी |



सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में की शिरकत।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I